स्टूडेंट के लिए कमाई का बेस्ट तरीका।

फ्रीलांसिंग करके घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने के आसान तरीके जानिए। फ्रीलांसिंग वेबसाइट्स, ज़रूरी स्किल्स और काम से जुड़ी पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप गाइड में पाएं और अपनी इनकम बढ़ाएं।

Freelancing एक ऐसा काम है जहां पर आप अपने खाली समय में काम करके पैसा कमा सकते हैं। आप में से बहुत सारे लोगों ने Freelancing के बारे में सुना होगा और बहुत सारे लोगों ने इस काम को Try भी किया है लेकिन बहुत कम लोग ही इसमें success हो पाते हैं । इसके पीछे 3 मुख्य कारण हैं -

01. Perfect skill का न होना ‌।

02. ऐसे platform पर काम करना जहां पर बहुत High competition होता है।

03. Consistency और धैर्य का न होना।

ऐसे बहुत सारे लोग होते हैं जिनके पास कोई skill ही नहीं होती है जिससे वे Freelancing का काम शुरू ही नहीं कर पाते हैं और जिनके पास skill होती है तो वे freelancer , upwork और fiverr जैसे platform पर काम करते हैं जहां पर उनको बहुत मुश्किल से client's मिलते हैं,इस पोस्ट में मैं आपको Freelancing करने के लिए दूसरे platform के बारे में बताऊंगा जहां पर low competition है। दोस्तों ऐसे लोग भी होते हैं जो काम तो शुरू करते हैं लेकिन लंबे समय तक पैसा नहीं आने पर छोड़ देते हैं। तो दोस्तों बहुत सारे लोग Freelancing से पैसा क्यों नहीं कमा पाते हैं उसके 3 मुख्य कारण मैंने आपको बता दिए हैं।

अब बात करते हैं कि Freelancing का काम कैसे शुरू करें। यदि आपके पास लैपटॉप/कम्प्यूटर नहीं है तो आप मोबाइल का उपयोग करके Freelancing शुरू कर सकते हैं, Freelancing में ऐसे बहुत से काम हैं जो आप मोबाइल से भी कर सकते हैं । सबसे पहले तो आपके पास कोई एक अच्छी skill होनी चाहिए जैसे - video editing, Thumbnail / poster Designing, content writing, voiceover,website designing आदि । ये मैंने उदाहरण के लिए बताए हैं । आपके पास इनके अलावा और दूसरी skill है तो आप उसका उपयोग करके Freelancing कर सकते हैं ।

फ्रीलांसिंग के लिए प्लेटफार्म का चयन करना।

अब बात आती है कि किस platform पर Freelancing का काम शुरू करें। ज्यादातर लोग freelancer , upwork और fiverr जैसे platform पर अपनी प्रोफाइल बना लेते हैं लेकिन यहां पर Problem ये है कि competition ज्यादा है और client's बड़ी मुश्किल से मिलते हैं । मेरे अनुसार आप Freelancing के लिए peopleperhour और Toptal जैसी website का उपयोग करें साथ ही facebook और LinkedIn जैसे सोशल मीडिया एप्स पर अपना अकाउंट बनाएं और वहां पर अपने Freelancing के काम के बारे में शेयर करें।

हो सकता है शुरुआत में आपको बहुत कम Client's मिलें या फिर एक भी client न मिले लेकिन आप लगातार अपने काम के बारे में शेयर करते रहें और अपनी skill को improve करते रहें । आपको धीरे-धीरे कस्टूमर मिलने लगेंगे। ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो Freelancing से लाखों रुपए कमा रहे हैं।

मेहनत करते रहें और धैर्य रखें आपकी इनकम धीरे-धीरे बढ़ेगी।

सारांश

इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आपको बताया है कि आप अपने मोबाइल से भी Freelancing का काम शुरू कर सकते हैं और साथ ही मैंने यह बताया है कि क्यों ज्यादातर लोग Freelancing से पैसा नहीं कमा पाते हैं। Freelancing करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक अच्छी skill होनी चाहिए उसके बाद आप platform का चयन करें जहां पर आप Freelancing का काम शुरू कर सकें। मैंने इस पोस्ट के माध्यम से आपको दो platform के बारे बताया है जहां पर बहुत ही कम competition है और वो है peopleperhour और Toptal साथ ही यह बताया है कि facebook और LinkedIn पर अपनी प्रोफाइल बनाकर वहां पर अपने Freelancing के काम को शेयर करके ज्यादा से ज्यादा कस्टूमर ला सकते हैं।

तो देर किस बात की अभी से अपना काम शुरू करें यदि आपके पास कोई skill नहीं है तो सबसे पहले कोई एक अच्छी सी skill सीखें। पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद ।