अब सोते हुए पैसा कमाना हुआ आसान !
Goshare से पैसा कैसे कमाएं – आसान और प्रभावी तरीके जानें। Goshare ऐप से कमाई के बेस्ट टिप्स, गाइड, और स्ट्रेटेजी। आज ही शुरू करें और ऑनलाइन पैसे कमाने का मौका पाएं।


दोस्तों आज के समय हर एक स्टूडेंट चाहता है कि वह पढ़ाई के साथ-साथ पैसा भी कमा सके। लेकिन समस्या ये है कि पढ़ाई के बाद पैसा कमाने के लिए उनके पास बहुत कम समय बचता है। तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको एक ऐसी site के बारे में बताऊंगा जिसके जरिए आप अपने खाली समय में पैसा कमा सकते हैं। Site का नाम है Goshare । गोशेयर से पैसा कैसे कमाते हैं यह जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़िए।
सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करके Goshare पर Register कीजिए - https://h5.go-share.cc/#/pages/guide/guide
Registration में आपसे मो. नं. और ईमेल ID मांगेगा । उसके नीचे आपसे पासवर्ड बनाने के लिए कहा जायेगा , तो आप वहां पासवर्ड बना लीजिए ।




रजिस्ट्रेशन करने के बाद हमें मो. नं. और पासवर्ड डालकर Login करना है । उसके बाद invite वाले बटन पर क्लिक करके अपने दोस्तों को invite करना है। जैसे ही दोस्त तुम्हारी लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करता है तो उसको वहां पर अपना whatsapp login करना पड़ता है।एक बार जब कोई तुम्हारी लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करके whatsapp login करता है तो उसके बाद बिना कुछ किए आपका पैसा आता रहेगा।
