जानें Rozana cash की पूरी सच्चाई !
“जानें Rozana Cash ऐप की पूरी सच्चाई – क्या यह असली है या फेक? यहां पाएं इन्वेस्टमेंट, कमाई और रिव्यू की पूरी जानकारी।"


दोस्तों आज मैं Play Store से एक एप Download कर रहा था तभी मुझे वहां पर एक earning app दिखाई दिया जिसका नाम है Rozana cash । मैंने सोचा क्यों न इसको Try करके देखा जाए । मैंने Rozana cash को Download किया और उस पर अपना अकाउंट बनाया। Rozana cash के Home page पर मुझे एक spin wheel दिखा और ऊपर Left side मुझे स्पिन करने के लिए ₹100 दिए गए और Right side आपके जीते हुए पैसे दिखाई देते हैं। एक बार स्पिन करने के लिए आपको ₹20 लगते हैं । मैंने ₹100 में 5 बार स्पिन किया और मैंने ₹730 जीते। अकाउंट में withdrawal करने के लिए आपको minimum ₹1000 करने पड़ते हैं । तो मैंने स्पिन करने के लिए ₹100 और add किए, मैंने इन पैसों से 5 बार स्पिन किया मेरे withdrawal balance में हुए ₹830 । और मैंने पैसा add करने से पहले ही सोच लिया था कि किसी भी हालत में मेरे withdrawal balance में ₹1000 नहीं होंगे। और बाद में ऐसा ही हुआ। मैंने ऐसे बहुत सारे एप्स Try किए हैं और मेरा ये दावा है कि जब तक आप इस एप पर ₹1000 से ज्यादा पैसा नहीं डालोगे तब तक आप ये ₹1000 नहीं निकाल पाओगे। मैंने Play Store पर जाकर Rozana cash के कुछ Reviews देखे वहां पर भी बहुत सारे लोगों ने इस एप को fake बताया है।
सारांश यह निकलकर आता है कि Rozana cash एक fake App है और आप ऐसे fake Apps से सावधान रहें,अपना पैसा ऐसे एप्स में बर्बाद न करें। इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि बाकि लोग भी इस झांसे में न फंसे।
