घर बैठे YouTube से कमाएं लाखों! जानिए टॉप 5 तरीके ।
जानिए YouTube से पैसे कमाने के सबसे आसान और प्रभावी तरीके। YouTube से आय, monetization, affiliate marketing, sponsorship, और content creation के जरिए ऑनलाइन पैसा कमाने के टिप्स। YouTube से पैसा कैसे कमाएं, पूरी जानकारी यहाँ।


वैसे तो youtube से पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, लेकिन हम यहां पर नि. लि. तरीकों के बारे में बात करेंगे जिनके जरिए ज्यादातर youtuber पैसा कमाते हैं-
01. Google adsense
02. Sponsorship
03. Affiliate marketing
04. Merchandise
05. Super chat and membership
06. Courses
01. Google adsense - Google adsense से पैसा कमाने के लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000/hour watchtime पूरा करना पड़ेगा। इसके बाद आप youtube channel moneytization के लिए apply कर सकते हैं। जैसे ही आपका youtube channel moneytize हो जाता है, उसके बाद आपके videos पर ads आना चालू हो जाता है और साथ ही आपकी earning चालू हो जाती है। यहां पर आपको views के आधार पर पैसा मिलता है। अब बात आती है कि आपको कितने views पर कितना पैसा मिलेगा। RPM (Revenue Per Mile) का मतलब है कि आपको 1000 views पर कितना पैसा मिलेगा । यूट्यूब पर अलग-अलग niche पर अलग-अलग RPM होता है।
02. Sponsorship - ज्यादातर लोग यूट्यूब से पैसा कमाने का सिर्फ एक ही तरीका जानते हैं इसलिए वो काफी कम पैसा कमा पाते हैं। Sponsorship भी यूट्यूब से पैसा कमाने का popular तरीका है। और यहां से आप Google adsense से कहीं ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। जब आपके यूट्यूब चैनल पर अच्छे Subscribers और views आने लगते हैं तो आप किसी ब्रांड अथवा कंपनी के Product या Service को अपने वीडियो के जरिए प्रमोट कर सकते हैं,और इसके बदले आपको पैसा मिलता है।
03. Affiliate marketing - कई E-commerce कंपनी अपनी website पर Affiliate program Offer करती हैं, ताकि लोग उनकी website से ज्यादा से ज्यादा सामान खरीदें। इससे उनको बहुत फायदा होता है। उदाहरण के लिए Flipkart और Amazon जैसी Website. आपको इनके Affiliate program को join करना है और इनके Product की लिंक अपने यूट्यूब वीडियो पर शेयर करना है,जब लोग उस लिंक पर क्लिक करके सामान खरीदेंगे तो आपको उसका कमीशन मिलेगा। इस तरह से आप Affiliate program से भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।
04. Merchandise - यदि आपके यूट्यूब वीडियोज पर अच्छे views आते हैं तो आप अपने वीडियो के जरिए अपना personal product sell कर सकते हैं। यूट्यूब चैनल पर अपना store बनाने के लिए भी Eligibility रखी गई है। यदि आपके यूट्यूब चैनल पर 500 सब्सक्राइबर्स और 3000/hour watchtime पूरे हो जाते हैं तो आप अपने यूट्यूब चैनल पर अपना Store बना सकते हैं। ये Criteria Long form वीडियो के लिए रखी गई है । जबकि shorts वीडियो के लिए 500 सब्सक्राइबर्स और 3M views होने चाहिए।
05. Super chat and membership - यदि आप Merchandise के लिए Eligible हो जाते हैं तो आप Super chat और Membership के जरिए भी पैसा कमा सकते हैं । जब आप यूट्यूब पर live आते हैं तो लोग आपको Super chat के जरिए पैसा भेज सकते हैं और आपका Membership खरीद कर आपका Premium और exclusive Content देख सकते हैं। Membership में आपको बाकि वीडियो से हटके Quality और valueable Contant डालना होगा।
06.Courses - यदि आप यूट्यूब पर लोगों को Free में कुछ सिखाते हैं और उसकी काफी ज्यादा Demand है तो आप ऐसे Contant को Course के रूप में बनाकर Sell कर सकते हैं।
