Chatgpt से पैसे कैसे कमाएं

"ChatGPT की मदद से आसानी से E-book बनाएं और Amazon Kindle पर बेचकर पैसे कमाएं! जानिए स्टेप-बाय-स्टेप पूरी प्रक्रिया - आइडिया से लेकर सेलिंग तक। शुरुआत करें अपनी पैसिव इनकम का सफर आज ही।"

दोस्तों ऐसे बहुत सारे Students हैं जो अपनी पढ़ाई के साथ-साथ पैसा कमाना चाहते हैं,लेकिन उनको सही जानकारी न मिल पाने के कारण वो पैसा कमाने से वंचित रह जाते हैं। तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको E-book बनाकर उससे पैसा कमाना सिखाऊंगा। यहां पर आपको सिर्फ एक बार मेहनत करनी है और आपको हर महीने automatic पैसा मिलता रहेगा और आपकी पढ़ाई भी Disturb नहीं होगी,इस तरह की इनकम को हम Passive income कहते हैं। इस पोस्ट में आप सीखेंगे कि किस Topic पर E-book लिखी जाये,E-book कैसे लिखें,E-book का Cover कैसे बनाएं और मेन सवाल E-book को कहां पर sell करें और इससे पैसा कैसे कमाएं। इस काम को आप अपने मोबाइल या लैपटोप से कर सकते हैं। चलिए शुरु करते हैं -

देखो book एक Physical पुस्तक होती है जिसमें बहुत सारे कागज के पन्ने होते हैं और book को Print करने से लेकर बेचने तक बहुत खर्चा लग जाता है वहीं E-book online पुस्तक होती है जिसको आप online अपने मोबाइल या Desktop से पढ़ सकते हैं। E-book बनाने के लिए आपको बस एक बार मेहनत करनी पड़ती है और उसे online कोई भी पढ़ सकता है।

E-book लिखते समय सबसे पहले मन में यह सवाल उठता है कि किस Topic पर E-book लिखी जाए। Topic का चयन करते समय आपको तीन चीजों का विशेष ध्यान रखना है -

1. आपको क्या आता है।

2. उससे लोगों की समस्या हल हो।

3. Online Demand में हो।

इस प्रकार से आप एक बेस्टसेलिंग E-book के लिए Topic का चयन कर सकते हो। उदाहरण के लिए मैंने Topic का चयन किया है - "Passive income ideas for beginners"

Topic का चयन करने के बाद अब बात आती है कि इस Topic पर E-book कैसे लिखें। यहां पर E-book लिखने के लिए हम chatgpt का उपयोग करेंगे। इस लिंक पर क्लिक करके आप Chatgpt पर जा सकते हैं - https://www.chatgpt.com

  • Step-1 E-book लिखने के लिए हमें सबसे पहले इसका एक outline तैयार करना होगा,जिसमें अलग-अलग chapter के नाम दिए होंगे। यहां पर E-book लिखने के लिए आप मोबाइल के Note app या लैपटोप के Ms word का इस्तेमाल कर सकते हैं। E-book लिखने के लिए हम Chatgpt पर जाकर लिखेंगे - "मुझे इस टापिक पर E-book का पूरा outline बनाकर दो : Passive income ideas for beginners"

    Chatgpt आपको chapter wise index दे देगा। अब इस Outline को आप copy करके अपने मोबाइल के Notes में या लैपटोप के Ms word में Paste कर लें।

  • Step-2 अब आपको इस Outline के हर एक chapter को images के साथ,chatgpt के द्वारा लिखवाना है ।

उदाहरण के लिए chatgpt पर जाकर आपको लिखना है - "इस E-book के chapter-1 को आसान हिंदी भाषा में विस्तार से लिखो।" इस प्रकार से आपको chapter by chapter Chatgpt के द्वारा लिखवाना है और उसको copy करके अपने Notes या Ms word में paste कर देना है। इस प्रकार से हमारे पास E-book का Contant आ जायेगा।

  • Step-3 इस स्टेप में हमको E-book का Cover photo बनाना है,इसके लिए हम Canva का इस्तेमाल करेंगे। इस लिंक पर क्लिक करके आप Canva site पर जा सकते हैं - https://www.canva.in Canva से आपको E-book के front और back cover photo को बना लेना है।

~ E-book को कहां पर Publish करें और पैसे कैसे कमाएं।

अब हमारे पास E-book का Contant उपलब्ध है,अब बारी आती है कि इस E-book को कहां पर Publish करें।

E-book को हम नि.लि. Platforms पर Publish कर सकते हैं और वहां से पैसे कमा सकते हैं -

1. Amazon Kindle.

2. Google play books.

3. Gumroad.

4. Cosmofeed.

5. Your own website.

पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद । यदि आपको कहीं पर कोई समस्या आती है तो आप हमें mail या comment कर सकते हैं।

  • book और E-book में क्या अंतर है ।

  • किस Topic पर E-book लिखी जाए ।
  • E-book कैसे लिखें।