MPOCKET से लोन कैसे लें ?

जानिए mpocket से लोन कैसे लें? mPokket ऐप पर स्टूडेंट और सैलरीड लोगों के लिए इंस्टेंट पर्सनल लोन अप्लाई करने की आसान प्रक्रिया। दस्तावेज़, योग्यता, ब्याज दर और स्टेप-बाय-स्टेप गाइड की पूरी जानकारी।

दोस्तों ऐसे बहुत सारे लोग रहते हैं जो लोन की तलाश में रहते हैं लेकिन उनको कहीं से भी लोन नहीं मिलती है , कारण ना तो उनके पास कोई रेगूलर इनकम होती है और न ही उनका कोई CIBIL Score होता है। ऐसे लोगों के लिए MPOCKET बेस्ट एप है। यदि आपकी हर महीने रेगूलर इनकम आती है,भले ही वह ₹10,000 हो आप MPOCKET से लोन ले सकते हैं। यहां पर आपसे कोई CIBIL SCORE नहीं मांगा जायेगा। MPOCKET से लोन लेने के लिए आपको निम्न लिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी -

01. आधार कार्ड।

02. पेन कार्ड।

03. बैंक खाता ।

04. आखिरी 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट।

05. पेमेंट स्लिप ।

चलिए अब Step by step जानते हैं कि MPOCKET से लोन कैसे लें -

• सबसे पहले आप Play Store से MPOCKET को Download कर लें। उसके बाद मोबाइल नंबर डालकर लोगिन कर लें ।

• लोगिन करने के बाद आपका प्रोफाइल पंजियन होगा । जहां पर आपकी live photo , आधार कार्ड , पेन कार्ड , बैंक खाता , बैंक स्टेटमेंट और सैलरी स्लिप मांगी जायेगी ।

• प्रोफाइल पंजियन होने के बाद उसे अप्रूवल के लिए भेजा जायेगा।

• जैसे ही आपकी प्रोफाइल अप्रूव हो जाती है तो आपके MPOCKET के Home page पर Credit limit दिखाई देने लगेगी। उसके नीचे Apply for loan का आप्शन होगा उस पर क्लिक करके आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने के बाद 1-2 घंटे के अंदर पैसा आपके दिए हुए बैंक अकाउंट में आ जायेगा