सरकार दे रही है ₹15,000 की लोन, जानिए कैसे करें आवेदन।

PM SVANIDHI योजना के तहत मिलने वाले लोन के बारे में पूरी जानकारी । जानिए आवेदन का तरीका, योग्यता और वो जरूरी बातें जिन्हें जानकर आप बिना किसी परेशानी के इस लोन का लाभ उठा सकते

दोस्तों यदि आपके पास कोई दुकान है या फिर सब्जी अथवा फल बेचने का काम करते हैं और आप अपने व्यापार को बढ़ाना चाहते हैं लेकिन आपके पास व्यापार बढ़ाने के लिए पैसा नहीं है तो आपको भारत सरकार द्वारा PM SVANIDHI के अंतर्गत ₹50,000 तक की लोन मिलेगी। PM SVANIDHI के अंतर्गत जब आप पहली बार लोन के लिए आवेदन करते हैं तो आपको ₹15,000 की लोन मिलेगी। जब आप इस लोन को चुका देते हैं तो आपको दूसरे स्टेज में ₹25,000 की लोन मिलती है। और इसको चुकाने पर आपको ₹50,000 की लोन मिलती है । इस प्रकार से आप कुल ₹90,000 तक की लोन ले सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज -

• आधार कार्ड ।

• बैंक पासबुक ।

आवेदन कैसे करें -

pm svanidhi के अंतर्गत लोन के लिए आप अपने मोबाइल से भी आवेदन कर सकते हैं। सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक करके website पर जाना है । Link - https://shorturl.at/tFuJa

जैसे ही आप website के Home page पर आयेंगे, थोड़ा नीचे scroll करने पर आपको Apply for loan का आप्शन दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करना है। apply for loan पर क्लिक करने के बाद आपको Apply for 15K पर क्लिक करना है। यहां से आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।